दिनांक 27 फरवरी , 2025 ( गुरूवार )
प्रथम पारी ( प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ) द्वितीय पारी ( दोपहर 03.00 बजे से 05.30 बजे तक ) लेवल – प्रथम ( कक्षा 1 से 5 ) ( Ist Shift )
लेवल – द्वितीय ( कक्षा 6 से 8 ) ( IInd Shift )
दिनांक 28 फरवरी 2025 ( शुक्रवार )
तृतीय पारी ( प्रात : 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ) लेवल – द्वितीय ( कक्षा 6 से 8 ) ( IIIrd Shift )
परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घण्टा पूर्व तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने की अनुमति दी जाएंगी ।
विशेष : – परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के उपरान्त इस बात की जांच के लिए कि ओ.एम. आर . आंसर शीट के समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प ( गोला ) भर दिया गया है , निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
- परीक्षार्थियों हेतु निर्देश
- परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश – पत्र , नीला / काला बॉल पॉईन्ट पेन , कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान – पत्र मुख्यतः आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान – पत्र ( यथा ड्राइविंग लाईसेंस , निर्वाचन पहचान – पत्र आदि ) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी ।
- परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल , केलक्यूलेटर , ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण , घड़ी आदि , किसी प्रकार का आभूषण , पर्स , हैण्डबैग , डायरी इत्यादि लाना निषेध है । परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा । परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी ।
- परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है , ताकि पुलिस द्वारा फिस्किंग आदि समय से की जा सके ।
- परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य है । परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 09:00 बजे तथा अपराह्न पारी में अपराह्न 02:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी
- जाएगी ।
- परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2024
- परीक्षार्थी प्रवेश – पत्र की कार्यालय प्रति ( OFFICE COPY ) वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर स्वप्रमाणित पहचान – पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं ।
- परीक्षार्थी को प्रश्न – पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है । परीक्षार्थी प्रश्न – पत्र वीक्षक को सौंपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले �
अनुचित साधनों के प्रयोग की रोकथाम : –
( अ ) परीक्षा केन्द्र / कक्ष में मोबाईल , ब्लूटूथ , पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषेध रहेगा । परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी , चेन , अंगूठी , कान के टॉप्स , लॉकेट , पहनकर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स , हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे । इन वस्तुओं को परीक्षार्थी को अपनी जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा । इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा केन्द्र की नहीं होगी । उपर्युक्त गैर कानूनी सामग्री परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास पाये जाने पर मामला अनुचित साधन ( Unfair means ) का मानते हुए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( भर्ती में अनुचित साधनों के रोकथाम के अध्युपाय ) अधिनियम – 2022 के तहत कार्यवाही की जाएगी । परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र , काला / नीला बॉल पेन , मान्य पहचान पत्र ( यथा आधार कार्ड ) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लाएंगे ।
( ब ) परीक्षार्थी की व्यक्तिगत तलाशी , परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय प्रवेश द्वार पर तथा परीक्षा के दौरान कभी भी ली जा सकती है ।
( स ) परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग , निर्देशों का उल्लंघन तथा दुराचरण ( Misconduct ) करने पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र पर्यवेक्षक द्वारा तुरन्त उचित संयुक्त निर्णय कर नियमानुसार कार्यवाही की जावे । अनुचित साधनों के प्रकरण समन्वयक , राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2024 को प्रपत्र संख्या -8 से अलग लिफाफे में भेजे जाएंगे । अनुचित साधनों के प्रयोग करने वाले परीक्षार्थियों को दूसरी प्रश्न पत्र पुस्तिका एवं ओ.एम.आर. शीट नहीं दी जाए ।
( द ) रीट परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग करने से रोकथाम करने वाले प्रावधानों को वर्णित करते हुए चेतावनी शीर्षक का पोस्टर परीक्षा केन्द्र पर लग
निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आप परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं:
- समय प्रबंधन (Time Management)
समय का सही उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। परीक्षा के दौरान, समय का प्रबंधन करना आपकी सफलता का मुख्य कारण हो सकता है।
समय बांटने की योजना बनाएं: प्रश्न पत्र को देखकर, प्रत्येक प्रश्न के लिए समय निर्धारित करें। कठिन प्रश्नों को छोड़कर पहले सरल और ज्ञात प्रश्नों को हल करें।
समय सीमा का पालन करें: समय पर ध्यान केंद्रित रखें। जो प्रश्न कठिन लगे, उन्हें छोड़कर आगे बढ़ें और समय खत्म होने से पहले सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करें।
- प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें (Read Questions Carefully)
कभी-कभी परीक्षा के दौरान हम जल्दी में होते हैं और प्रश्न को सही से नहीं पढ़ते। इसका परिणाम गलत उत्तर के रूप में होता है।
प्रश्न को बार-बार पढ़ें: हमेशा पहले प्रश्न को ठीक से पढ़ें, ताकि आपको सही से समझ में आ सके कि क्या पूछा गया है।
ग़लतफ़हमी से बचें: खासकर उन सवालों में, जो ‘नहीं’ या ‘सभी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें अच्छी तरह से समझकर ही उत्तर दें।
- संक्षिप्त और स्पष्ट उत्तर (Concise and Clear Answers)
परीक्षा में आपके द्वारा दिए गए उत्तर का स्पष्ट और संक्षिप्त होना ज़रूरी है।
स्पष्टता रखें: किसी भी उत्तर को जितना संभव हो सके संक्षिप्त और बिंदुवार लिखें। इससे आपके उत्तर को जल्दी से समझा जा सकेगा।
महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करें: यदि आप व्याख्या लिख रहे हैं, तो मुख्य बिंदुओं को प्राथमिकता दें, जिससे आपका उत्तर प्रभावी लगे।
- मानसिक स्थिति (Mental Calmness)
परीक्षा के समय मानसिक शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है। तनाव और घबराहट से काम में रुकावट आ सकती है।
गहरी साँसें लें: यदि आप तनाव महसूस करते हैं, तो गहरी साँसें लें और मानसिक शांति बनाए रखें।
नकारात्मक विचारों से बचें: परीक्षा से पहले और दौरान नकारात्मक सोच से बचें। सकारात्मक सोच रखने से आत्मविश्वास बढ़ता है और आप बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
- स्वस्थ दिनचर्या (Healthy Routine)
परीक्षा के समय सही आहार, पर्याप्त नींद और नियमित व्यायाम से मानसिक और शारीरिक स्थिति बेहतर रहती है।
परीक्षा से एक दिन पहले अच्छी नींद लें: पूरी नींद से आपका मस्तिष्क तरोताजा रहता है और आप अच्छे से सोच सकते हैं।
संतुलित आहार: हल्का और पोषण से भरपूर आहार लें, जिससे आपकी ऊर्जा बनी रहे।
- सही उत्तरों का चयन (Choosing the Right Answers)
परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQs) का चयन सही तरीके से करना चाहिए।
पहले आसान सवाल हल करें: यदि कोई प्रश्न आपको बहुत कठिन लगे, तो उसे छोड़कर आसान सवालों को हल करें और फिर बाद में उसे देखें।
संदेह में होने पर अनुमान लगाएं: अगर आपको एक बहुविकल्पी प्रश्न का उत्तर तय नहीं हो रहा है, तो अनुमान लगाकर सही विकल्प का चुनाव करें। कई बार यह तरीका सफल रहता है।
- अंतिम समय में पुनरावलोकन (Review at the End)
परीक्षा खत्म होने से पहले अपने उत्तरों का पुनरावलोकन करना महत्वपूर्ण है।
उत्तर पुनः जांचें: सभी उत्तरों को एक बार फिर से पढ़ें और देखें कि कहीं आपने कोई गलती तो नहीं की है।
नोट्स चेक करें: अगर आपने कोई महत्वपूर्ण जानकारी छोड़ी हो या कुछ ऐसा जो आपने लिखा हो, उसे चेक करें।
- तनाव और घबराहट से बचाव (Avoid Anxiety and Stress)
परीक्षा से पहले और दौरान घबराहट से बचना बहुत जरूरी है।
मनोबल बनाए रखें: सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करें और यह विश्वास रखें कि आप सफल होंगे।
धीरे-धीरे करें कार्य: जल्दीबाजी न करें, आराम से और ध्यान लगाकर प्रश्न हल करें। घबराहट से गलतियाँ होती हैं।
- परीक्षा से पहले तैयारी (Preparation Before Exam)
परीक्षा से पहले ठीक से तैयारी करना सफलता की कुंजी है।
समय पर तैयारी करें: नियमित अध्ययन से ही आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। हर विषय को ध्यान से पढ़ें और अभ्यास करें।
मॉक टेस्ट लें: मॉक टेस्ट देने से आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिलेगा और आप समय प्रबंधन में निपुण हो सकेंगे।
- सही उपकरण का उपयोग (Use of Correct Tools)
परीक्षा में सही सामग्री और उपकरण का उपयोग करें, जैसे कि पेन, पेंसिल, eraser, और रूलर इत्यादि।
सामग्री को पहले से तैयार रखें: परीक्षा से पहले सभी जरूरी सामग्री तैयार रखें, ताकि समय बर्बाद न हो।
इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आप परीक्षा के समय अपनी दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।