जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि . की तरफ से दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी में मायरा भरा जाएगा । इसके लिए 5 अप्रैल को ‘ सरस लाडो मायरा योजना ‘ लॉन्च की जाएगी । योजना में बेटी की शादी पर 21 हजार रुपए का मायरा भरा जाएगा । इससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादकों ( किसानों ) को फायदा मिलेगा ।

लिंगानुपात को बढ़ाना है उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों का ध्यान रखते हुए और इनकी बच्चियों की शादी में संबल प्रदान करने के लिए सरस लाडो मायरा योजना लॉन्च करने का निर्णय किया है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चियों के जन्म को बढ़ावा देकर लिंगानुपात को बढ़ाना है । बाल विवाह को रोकना है
जयपुर डेयरी बेटियों की शादी में भरेगी
मायरा : 1.50 लाख को मिलेगा योजना का फायदा ; 21 हजार रुपए दिए जाएंगे